Responsive Ad

नकुल मेहता और आन्या सिंह की वेब सीरीज "नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड" के दूसरे सीजन की शूटिंग हुई शुरू

डेस्क। एक्टर नकुल मेहता और आन्या सिंह की वेब सीरीज "नेवर किस योक बेस्ट फ्रेंड" का प्रीमियर साल 2020 में 20 जनवरी को हुआ था। सीजन वन की अपार सफलता के बाद जी5 इस सीरीज के दूसरे सीजन के साथ जल्द वापस आ रहा है। दरअसल आज से सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी गई है, जिसकी सूचना अभिनेता नकुल मेहता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। नकुल ने एक्ट्रेस आन्या के साथ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए दो तस्वीरें शेयर की और बताया कि सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी गई है। 

यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "Can't keep calm! नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड के दूसरे सीजन की शूटिंग हमने शुरू कर दी है। नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड जल्द ही जी5 पर आ रहा है।"नकुल और आन्या दोनों ही फोटो में बहुत खुश नजर आ रहें हैं। शूटिंग लंदन में की जा रहीं है।

बता दे कि सीरीज में नकुल और आन्या एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं। नकुल जहां समर सिंह ढिल्लों के रोल प्ले कर रहे हैं वहीं आन्या उनकी बेस्ट फ्रेंड तानी के किरदार में है। 

यह खबर भी पढ़ें: इस देश में सड़क पर ही नहीं, हवा में भी उड़ती है कार, देखें तस्वीरें

सीरीज की कहानी पिछले सीजन के बाद से ही आगे बढ़ेगी। हर्ष द्वारा डायरेक्ट की जा रहीं इस वेब सीरीज को 11:11 प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। सीरीज का प्रीमियर जल्द ही होगा। प्रीमियर की डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
 
 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3cVBHzf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments