पारस के किसिंग हैबिट से परेशान माहिरा, छाबड़ा बोले- मजे पूरे लेती है

नई दिल्ली । बिग बॉस के घर में इन दिनों पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती काफी सुर्खियों में बनी हुई है। बीते एपिसोड में दोनों के बीच किसी बात को लेकर एक बार फिर अनबन हो गई।
यह खबर भी पढ़े:अनन्या पांडे ने रीक्रिएट किया DDLJ मोमेंट, अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' शूट में बिजी

दरअसल, हाल के एपिसोड में देखा गया कि पारस और माहिरा बेडरूम एरिया में आराम कर रहे थे। तभी पारस कहते हैं कि वह तब तक यहां से नहीं उठेंगे जब तक माहिरा को किस नहीं कर लेते। पारस के इस बिहेवियर को देखकर माहिरा परेशान हो जाती हैं। माहिरा गुस्से में कहती हैं कि एक दिन पारस के लिप्स कट कर देंगी क्योंकि वह पारस के किसिंग हैबिट से परेशान हैं।

इसके बाद पारस, माहिरा से कहते हैं कि वह खुद ही बता दें कि उन्हें उनके साथ कैसा बिहेव करना चाहिए। लेकिन इसी बीच पारस, माहिरा से कह देते हैं, 'मजे पूरे लेती है'। माहिरा ने पारस से पूछा- मजे लेती है का क्या मतलब है? मुझे गाल पर किस लेकर क्या मजा आ रहा है? क्या मजे ले रही हूं मैं? तू तमीज से बात किया कर।

इसके बाद में पारस ने कहा अगर तू मुझे किस करेगी तो मुझे मजा आएगा। तब जाकर माहिरा ने पारस को डांटते हुए कहा- तुझे मजा आएगा क्योंकि तू लड़का है। लड़कों को कोई फर्क नहीं पड़ता। फिर माहिरा आगे कहती हैं कि यह सारी बातें ऑनएयर होती हैं और उनके घर वाले इस शो को देखते हैं। तो पारस की बातें सुनकर उन्हें बुरा लग सकता है। पारस फिर गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि आज तक किसी ने उनसे ऐसी बात नहीं की। जिसके बाद माहिरा कहती हैं कि वह बहुत ज्यादा बोलते हैं और किसी को उन्हें चुप कराना ही होगा।
from Entertainment News https://ift.tt/2TpmjCL
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments