Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क में बेहोश हुईं हिमांशी, गोद में उठाकर भागे आसिम
नई दिल्ली । बिग बॉस के घर में हाल ही में घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके परिवार वाले और दोस्त आए जिन्होंने कैप्टेंसी टास्क किया। इस दौरान हिमांशी खुराना बेहोश हो गईं जिसके बाद आसिम रियाज उन्हें संभालते नजर आए।
यह खबर भी पढ़े:Box Office: पहले दिन Jawaani Jaaneman की रही जबरदस्त शुरुआत, कमा डाले इतने करोड़
शो में कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन के साथ मिलकर कैप्टेंसी टास्क में एक दूसरे को कड़ाके की टक्कर दे रहे हैं. लेकिन टास्क के दौरान घरवाले जोश में होश खो बैठते हैं और धक्का-मुक्की के दौरान हिमांशी खुराना को चोट लग जाती है। इससे घर में मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं।
छीना झपटी के दौरान हिमांशी खुराना पर कुछ और कंटेस्टेंट गिर जाते हैं। वह बेहोश हो जाती हैं। इसके बाद आसिम बिग बॉस को पुकारते हुए उसे गोद में उठा लेते हैं। वह हिमांशी को लेकर लिविंग एरिया की ओर जाते हैं। हिमांशी खुराना को बेहोश देखकर आसिम रियाज परेशान हो उठते हैं। अन्य सभी घरवाले भी आसिम के पीछे-पीछे हिमांशी को देखने के लिए जाते हैं।
बता दें कि आसिम ने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया। हालांकि हिमांशी ने अभी तक आसिम से अपनी फीलिंग्स का इजहार नहीं किया है।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2S6VUY6
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments