एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी की रेस से बाहर हुई रणवीर सिंह की गली ब्वॉय
बॉलीवुड डेस्क.92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में भेजी गई भारत की आधिकारिक एंट्री अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'गली ब्वॉय' शॉर्ट लिस्ट की गई फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाई। एकेडमी अवॉर्ड्स द्वारा ट्विटर हैंडल पर शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की घोषणा कर दी गई है।
सच्ची कहानी पर बेस्ड फिल्म :'गली ब्वॉय' में मुराद (रणवीर सिंह) की कहानी दिखाई गई थी, जो मुंबई के धारावी में रहता है। यह रैप आर्टिस्ट्स नैजी और डिवाइन की जिंदगी से प्रेरित सच्ची कहानी है, जो धारावी की तंग गलियों से निकलकर रैपर बनने के सपने को साकार कर चुके हैं। फिल्म में आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की प्रेमिका सैफीना का किरदार निभाया है। विजय राज रणवीर सिंह के पिता के रोल में नजर आए थे।
बॉक्सऑफिस पर सुपरहिटरही थी :50 करोड़ के बजट में बनी 'गली ब्वॉय' ने बॉक्सऑफिस पर करीब 140करोड़ रुपए का कारोबार किया था। 14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 178.76% के प्रॉफिट के साथ सुपरहिट रही थी। फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EnZF4L
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments