बॉलीवुड की जानी मानी ये अभिनेत्री निभाएगी इस भारतीय महिला क्रिकेटर का किरदार, जानें कौन?
मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और वनडे कप्तान मिताली राज का किरदार निभाने जा रही है। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरों पर है। बॉलीवुड निर्देशक राहुल ढोलकिया, मिताली राज के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। ‘शाबाश मिठू’ नामक इस बायोपिक में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी।
यह खबर भी पढ़ें: तेजस्वी ने CM की ‘जल जीवन हरियाली यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा- नीतीश को ‘अपराध मिटाओ...
तापसी ने कहा,“जहां तक महिलाओं के क्रिकेट की बात है तो भारत की सबसे सफल कप्तान के किरदार को निभाना वाकई में सम्माननीय है। मैंने हालांकि अभी से इस किरदार को निभाने को लेकर दबाव महसूस करना शुरू कर दिया है, फिर भी मुझे नहीं लगता कि मैं इसे किसी और के साथ बांटना चाहती हूं।”
गौरतलब है कि फिल्म सूरमा में हॉकी खिलाड़ी का किरदार निभा चुकी तापसी पन्नू बचपन से कई तरह के स्पोर्ट्स में हिस्सा लेती रही हैं और बैडमिंटन उनका पसंदीदा खेल है।
from Entertainment News https://ift.tt/2qmtYWh
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments