शादी ना करने के बारें में बोलीं आशा पारेख, यही विकल्प बचा कि आजीवन सिंगल...
नई दिल्ली । मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने आज तक शादी नहीं की है। शादी ना करने के अपने फैसले के बारे में उन्होंने कुछ खास बाते बताई।
यह खबर भी पढ़े:Indian Idol 11: अनु मलिक को रिप्लेस करेंगे हिमेश रेशमिया, बोलें- शो के अंत तक इसका हिस्सा...
आशा पारेख ने बताया कि उनके समय में काम कर रहे एक्टर्स के साथ धोखा होता था और पत्नियों को भूला दिया जाता था। ये कुछ ऐसी सिचुएशन्स थीं, जिसे वो अपने साथ होता नहीं देख सकती थीं।
उन्होंने बताया कि वो जिस शख़्स से प्यार करती थीं, वो शादीशुदा थे। ऐसे में उनसे शादी करके वो घर तोड़ने वाली औरत नहीं कहलाना चाहती थीं। इसलिए उनके पास सिर्फ़ यही विकल्प बचा कि वो आजीवन सिंगल रहें। आशा पारेख न अपनी ज़िंदगी के इस अहम और इमोशनल किस्से का ज़िक्र अपनी बायोग्राफी हिट गर्ल में भी किया है, जो 2017 में रिलीज़ हुई थी। इसमें आशा ने बताया कि वो फ़िल्ममेकर नासिर हुसैन से प्यार करती थीं, मगर वो शादीशुदा थे, जिसकी वजह से आशा ने उनसे दूरी बना ली थी।
उन्होंने बताया कि शादी करने के बजाय उन्हें खुद के साथ वक्त बिताना ज्यादा पसंद है और अपनी दो दोस्त वहीदा रहमान और हेलेन के साथ घूमना पसंद है। आपको बता दें कि आशा पारेख ने लगभग 85 फिल्मों में अभिनय किया है। आशा पारेख को अपने सिने कैरियर में खूब मान सम्मान मिला। वर्ष 1992 में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये वह पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
from Entertainment News https://ift.tt/3872Mvx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments