Responsive Ad

पृथ्वीराज ने शूटिंग शूरू होने से पहले ही बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, 35 भव्य सेटों का होगा निर्माण

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अगले साल सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब और बच्चन पांडे जैसी फिल्में रिलीज होगी। इसके अलावा वह यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म पृथ्वीराज में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगे। पृथ्वीराज को भव्य फिल्मों में से एक बनाने में फिल्म निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़े:ईद पर 'लक्ष्मी बम' और 'राधे' में होगी जबरदस्त टक्कर, अक्षय बोलें- पहले मैं आया हूं लेकिन...

aksay

इस ऐतिहासिक फिल्म की शूटिंग के लिए 35 भव्य सेटों का निर्माण किया जा रहा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बताया जा रहा है कि फिल्म पृथ्वीराज महाकाव्य पर आधारित फिल्म है। अक्षय और मानुषी की इस हिस्टॉरिकल फिल्म की शूटिंग 35 अलग-अलग सेटों पर होगी, जिनमें से अधिकांश महाराष्ट्र में और एकाध राजस्थान में बनाये जाएंगे। निर्माता फिल्म को मनोरंजक और दर्शनीय बनाने के लिए कुछ अलग हटकर भी काम कर रहे हैं ताकि पूरी तरह बनने के बाद दर्शक जब इसे स्क्रीन पर देखें तो उन्हें यह आकर्षक और असाधारण महसूस हो।

aksay

aksay

गौरतलब है कि फिल्म 'पृथ्वीराज' निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। फिल्म में अक्षय ,पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में मिस वर्ल्ड मानुषी उनकी प्रेयसी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी।

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2YnURph
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments