Responsive Ad

'गुड न्यूज' की शूटिंग के दौरान अक्षय और करीना में हो गई थी लड़ाई, एक्टर की इस बात से चिढ़ गई थी करीना

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ( akshay kumar ) का नाम उन चुनिंदा एक्टर्स में लिया जाता है जो वक्त के बड़े पाबंद हैं। अक्षय अपनी सेहत का बहुत अच्छी तरह से ध्यान रखते हैं, इसलिए हमेशा शूटिंग का शेड्यूल सुबह की शिफ्ट में ही रखते हैं। लेकिन कई बार उनके साथी एक्टर अक्षय की सुबह की शिफ्ट में शूटिंग करने को लेकर कम्फर्टबल नहीं होते। उन्हीं में से एक हैं करीना कपूर खान।

 

'गुड न्यूज' की शूटिंग के दौरान अक्षय और करीना में हो गई थी लड़ाई, एक्टर की इस बात से चिढ़ गई थी करीना

फिल्म 'गुड न्यूज' ( good newwz )की शूटिंग के दौरान सुबह के शिफ्ट को लेकर अक्षय कुमार और करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) के बीच ठन गई थी। जब करीना को बताया गया कि अक्षय फिल्म के लगभग सारे शेड्यूल मॉर्निंग में रखवा रहे हैं, तो करीना परेशान हो गई थीं। करीना ने प्रॉडक्शन टीम को साफ-साफ कह दिया था कि वह अक्षय द्वारा निर्धारित मॉर्निंग की शिफ्ट को फॉलो नहीं कर पाएंगी। निर्देशक बताते हैं, 'अक्षय सर के साथ काम करने की चुनौतियों से ज्यादा फायदे भी हैं। बस उनके सुबह उठने के टाइमिंग को लेकर थोड़ी चुनौती है और स्पेशली करीना थीं, तो उन्होंने पहले ही कहा कि फिल्म में अक्षय हैं इसलिए पहले बता रही हैं कि वह सुबह 7 बजे शूटिंग पर नहीं पहुंच पाएंगी।'

 

'गुड न्यूज' की शूटिंग के दौरान अक्षय और करीना में हो गई थी लड़ाई, एक्टर की इस बात से चिढ़ गई थी करीना

इसके बाद निर्देशक ने बताया, 'करीना की यह बात जब मैंने अक्षय को बताई तो वह थोड़े अटके, लेकिन बाद में मैंने सुबह की शिफ्ट की टाइमिंग के लिए दोनों की मीटिंग कराई और कहा कि आप दोनों डिसाइड कर लो किस समय सुबह की शिफ्ट रखनी हैं, रही हमारी बात... तो मेरी पहली फिल्म है, आप जब भी कहेंगे, तब हम तैयार हो जाएंगे, चाहे वह टाइम सुबह 4 बजे ही क्यों न हो। करीना और अक्षय ने आपसी बातचीत के बाद 9 बजे सुबह का टाइम फिक्स किया। अक्षय के साथ बाकी कोई चुनौती नहीं थी, सब मजेदार था।'

गौरतलब है कि अक्षय - करीना स्टारर 'गुड लुक' में कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) और दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) भी अहम किरदार में हैं। राज मेहता निर्देशित और करण जौहर द्वारा प्रड्यूस यह फिल्म 27 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ql3WCE
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments