Responsive Ad

Box Office: छठे दिन कमांडो 3 ने मचाया हाहाकार, कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली । विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है। फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। एक्शन सीक्वेंस और देशभक्ति की कहानी से भरपूर फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है।  

यह खबर भी पढ़े:करीना कपूर ने प्रेग्नेंट होने पर सबसे पहले किसे दी थी गुड न्यूज, जानिए आप भी...

Commando 3

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो कमांडो 3 ने बीते बुधवार को 1.5 से 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने छह दिनों में 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इसके आधिकारिक आंकड़ें अभी मिलने बाकी हैं। 

Commando 3

शुक्रवार को रिलीज हुई कमांडो ने पहले दिन 4.74 करोड़, दूसरे दिन 5.64 करोड़, तीसरे दिन 7.95 करोड़, चौथे दिन 3.42 करोड़ और पांचवें दिन 3.02 करोड़ रुपये की कमाई की। यह विद्युत जामवाल की सबसे कामयाब फिल्म है। 

Commando 3

कमांडो 3 की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म विद्युत जामवाल यानी कमांडो 'करण सिंह डोगरा' के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में करण लंदन में एक अंजान शख्स को ढूंढ रहे हैं, जो भारत पर आतंकवादी हमला करके, भारत को दहलाने की कोशिश करना चाहता है। करण के इस मिशन पर उन्हें अदा शर्मा और अंगिरा धर का साथ मिलता है। 

 

 

   

 



from Entertainment News https://ift.tt/38hAXRw
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments