कपिल शर्मा शो में संजय दत्त ने 309 नंबर वाली गर्लफ्रेंड का किया खुलासा, देखें VIDEO
नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हाल ही में कीर्ति सेनन के साथ फिल्म पानीपत के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। इस दौरान संजू ने अपने कई राज खोले। इस शो में संजय में नई गर्लफ्रेंड बनाने की प्लानिंग का खुलासा किया है। उन्होंने जिस अभिनेत्री को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में बताया है वह उम्र में उनसे 31 साल छोटी हैं।
यह खबर भी पढ़े:Box Office: छठे दिन 'कमांडो 3' ने मचाया हाहाकार, कमाए इतने करोड़
इस शो में संजय ने कहा की अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड्स के नंबर पर काउंट रखते हैं। क्योंकि उनकी जर्नी अभी खत्म नहीं हुई है। पानीपत की को-स्टार कृति सेनन के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा कि वो उनसे काफी इंप्रेस हैं और कृति 309 वीं गर्लफ्रेंड बन सकती हैं। उनका ये जवाब सुन सभी हंसने लगते हैं।
बता दें, संजय दत्त 60 साल के हैं जबकि कृति 29 साल की हैं। संजय दत्त का नाम सिनेमाजगत में कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। इस लिस्ट में टीना मुनीम और माधुरी दीक्षित का भी नाम शामिल है।
फिल्म 'पानीपत' का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है। यह फिल्म 1761 में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित होगी जो अफगान और मराठाओं के बीच हुई थी। इसमें संजय दत्त और कृति सेनन के अलावा अर्जुन कपूर, पद्ममिनी कोल्हापुरी और जीनत अमान भी हैं।
from Entertainment News https://ift.tt/2YiCF06
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments