Responsive Ad

हल्दी के बाद अब विक्की और कैटरीना के मेंहदी फंक्शन की तस्वीरें हुई वायरल, देखें Photos

मुंबई। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी मैरिड लाइफ को इंज्वाय कर रहें हैं। दोनों 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की। इनके शादी और हल्दी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। वहीं अब धीरे-धीरे शादी के फंक्शन के कई नए वीडियोज़ और फोटोज़ भी सामने आ रहें हैं। 

a

शादी और हल्दी की तस्वीरें देखने के बाद अब हर किसी को बेसब्री से दोनों के मेंहदी फंक्शन की तस्वीरों का इंतजार था।

bb

इन नए कपल ने रविवार को अपने चाहने वालों के साथ मेंहदी फंक्शन की भी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। 

aa

यह खबर भी पढ़ें: जयमाला में दुल्हन की बहनों की ये डिमांड पूरी नहीं कर सका दूल्हा, बेरंग लौटी बारात

aaa

मेंहदी फंक्शन की तस्वीरों को शेयर कर दोनों ने एक जैसा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, "मेहंदी ता सजदी ते नाचे सारा टब्बर।" इन तस्वीरों में कैटरीना मल्टीकलर्ड लहंगा पहने दिखाई दे रहीं हैं जबकि विक्की मेंहदी कलर का कुर्ता और कलरफुल कोटी पहने नजर आ रहें हैं। 

s

दोनों के साथ ही घरवाले भी इन तस्वीरों में जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं। विक्की और कैट की ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।

e

यह खबर भी पढ़ें: अमेरिका: बेटी बन गई पोर्न स्टार,घर वालों को पता चला तो धर्म से किया निष्काषित

ee

जैसे ही इस कपल ने मेंहदी सेरेमनी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही कमेंट सेक्शन में कमेंट की बाढ़ आ गईं है। सेलिब्रिटी हो, फैंस हो या फिर फॉलोवर्स हर कोई कमेंट्स कर इस एडोरबल कपल की तारीफ कर रहा है।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3IMuIr9
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments