प्रभास की राधेश्याम के दूसरे गाने "सोच लिया" का टीज़र आउट, इस दिन रिलीज होगा गाना
मुंबई। सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म "राधेश्याम" के हालिया रिलीज हुए रोमांटिक गाने 'आशिकी आ गई' का जादू अभी भी लोगों के सर से उतरा नहीं है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म का एक और गाना जल्द रिलीज करने वाले है जिसका नाम "सोच लिया" है।
यह खबर भी पढ़ें: आत्महत्या के लिए बदनाम है ये जंगल, जहां से आज तक कोई वापस नहीं आया
"सोच लिया" गाने का टीज़र प्रभास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। टीज़र को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा, "लव इज इन द एयर और राधेश्याम की बीट्स में है। #सोच लिया की झलक यहाँ है। हमारी फिल्म का दूसरा गाना 8 दिसंबर को रिलीज होगा।"
इस अपकमिंग गाने को मिथुन और अरिजीत सिंह ने गाया है। लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखें हैं और म्यूजिक भी मिथुन द्वारा ही कंपोज किया गया है। गाना 8 दिसंबर को टी-सीरीज के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। टीज़र सामने आने के बाद दर्शक बड़ी ही बेसब्री से फिल्म के दूसरे गाने का इंतजार कर रहें है।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में कभी नहीं की जाती है भगवान की पूजा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें दंग
इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली है। प्रभास और पूजा की रोमांटिक केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है।
राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म एक लव स्टोरी है जो 14 जनवरी को दुनियाभर के थिएटरों में रिलीज होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/31u1exa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments