Responsive Ad

हर्षवर्धन राणे की फिल्म "तारा वर्सेज बिलाल" के लंदन शेड्यूल की शूटिंग हुई पूरी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म "तारा वर्सेज बिलाल" की शूटिंग 18 अक्टूबर से लंदन में शुरू की गई थी, और अब जानकारी सामने आयीं है कि फिल्म के लंदन शेड्यूल को पूरा किया जा चुका है। 

यह खबर भी पढ़ें: यहां फर्श पर सोने से महिलाएं हो जाती हैं प्रेग्नेंट, जानिए चमत्कार का रहस्य

हर्षवर्धन राणे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लंदन शेड्यूल रैपअप की कुछ तस्वीरें शेयर की है और साथ ही कैप्शन में लिखा, "तारा वर्सेज बिलाल। लंदन शेड्यूल रैपअप।"

बता दें कि जॉन की इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी लीड रोल में है। इस फिल्म के हर्षवर्धन राणे ने काफी मेहनत भी की है। फिल्म में अभिनेता बिलाल का किरदार निभाने वाले है। अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये हर्षवर्धन राणे ने बताया था कि बिलाल का किरदार उनके लिए बहुत ही खास होने वाला है, और इस किरदार को प्ले करते वक्त वे बहुत कुछ नया सीखने वाले है। 

यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग

यह एक अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे समर इकबाल डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को जेए एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज और टीवीबी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3Gi5RJD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments