शाहिद कपूर की आगामी फिल्म जर्सी का दूसरा सॉन्ग मांईया मैन्नू कल होगा रिलीज
मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एवं चर्चित अभिनेता शाहिद कपूर की आगामी फिल्म जर्सी का ट्रेलर रिलीज हुआ था जोकि दर्शको को काफी पसंद आया। इसके बाद फिल्म का पहला सॉन्ग मेहरम रिलीज हुआ था, वो भी दर्शको को काफी पसंद आया। अब फिल्म का दूसरा रोमेंटिक सॉन्ग मांईया मैन्नू रिलीज होने वाला है, यह सॉन्ग कल प्रातः 11 बजे रिलीज किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: अगर आप कर्नाटक घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इन 5 जगहों पर जरूर जाना चाहिए
इस बात की जानकारी स्वयं अभिनेता शाहिद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से सॉन्ग का पोस्टर साझा करते हुए दी। उन्होंने सॉन्ग का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, "यह सॉन्ग मुझे हमेशा मुस्कराने पर मजबूर कर देता हैं। हमारी फिल्म जर्सी से दूसरा सॉन्ग मांईया मैन्नू कल सुबह ग्याराह बजे रिलीज होगा।"
बता दें कि, शाहिद की यह फिल्म तेलुगु फिल्म जर्सी की आधिकारिक हिंदी रिमेक है।इस फिल्म को गौतम तिन्नारूरी द्वारा निर्देशित किया गया हैं। यह फिल्म अगले साल 31 दिंसबर 2021 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। मूल फिल्म में अभिनेता नानी ने मुख्य किरदार निभाया था, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।
यह खबर भी पढ़ें: स्पेन: होटल से कपल ने चुरा ली 3 करोड़ की शराब, पता चला तो उड़े होश !
वर्कफ्रंट की बात करे तो शाहिद आखिरी बार फिल्म कबीर सिंह में नजर आए थे जोकि बहुत बड़ी सुपरहिट रही थी। वे जर्सी के अलावा बुल, फर्जी और अली अब्बास जफर की अनटाइटल्ड वेब-सीरीज में भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3rJbdcE
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments