टी-सीरीज के 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे करने पर राजकुमार राव ने भूषण कुमार को दी बधाई
मुंबई। टी-सीरीज दुनिया का एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जिसके सबसे अधिक सब्सक्राइबर्स है। हाल ही में टी-सीरीज ने 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स होने का माइलस्टोन प्राप्त किया है। टी-सीरीज कंपनी की इस अचीवमेंट ने इतिहास रचा दिया है।
टी-सीरीज न सिर्फ अपने एक से एक बेहतरीन म्यूजिक के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके बैनर तले एक से एक सुपरहिट फिल्में भी प्रोड्यूस की जाती है। टी-सीरीज 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाला ना सिर्फ भारत का बल्कि दुनिया का भी पहला यूट्यूब चैनल बन गया है।
यह खबर भी पढ़ें: ब्रिटेन: दूल्हे की बहन को नहीं मिला शाकाहारी खाना, तो दिलचस्प तरीके से टूट गई शादी
टी-सीरीज की इस उपलब्धि पर बहुत से लोग भूषण कुमार को मुबारकबाद दे रहें हैं। अब अभिनेता राजकुमार राव ने भी भूषण कुमार और टी-सीरीज कंपनी को बधाइयाँ दी है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें बधाई देते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में वे कह रहे हैं, "इंडिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल होने के लिए और साथ ही दुनिया का पहला ऐसा यूट्यूब चैनल होने के लिए जिसने 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार कियें है, इसके लिए टी-सीरीज और भूषण कुमार सर आपको बहुत बहुत मुबारकबाद!!! दिल से बधाई।"
यह खबर भी पढ़ें: इंग्लैंड: टॉयलेट सीट में छिपा था लंबा अजगर, देखकर महिला के उड़ गए होश
बता दें कि 15 साल पहले 2006 में टी सीरीज ने यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट किया था। और अबतक इस चैनल लगभग 16 हजार से अधिक वीडियो अपलोड किये जा चुके हैं। खास बात तो यह है कि टी-सीरीज का यूट्यूब चैनल ना सिर्फ हिंदी में बल्कि कई अन्य भाषाओं में भी है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार टी-सीरीज कंपनी के फाउंडर हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3IqZPIy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments