Responsive Ad

फिल्म 83 कहानी नहीं पूरे देश का एक इमोशन हैं: आदिनाथ कोठारे

मुंबई। मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार आदिनाथ कोठारे जो अब बॉलीवुड फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं। उन्होंने फिल्म 83 को लेकर कहा है कि यह एक फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि पूरे देश का एक इमोशन हैं।

फिल्म 83 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का किरदार निभा रहे हैं अभिनेता आदिनाथ कोठारे ने फिल्म 83 के बारे में न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए अपने विचार साझा किए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे क्यों होता है एक्स का निशान, जानिए इसका मतलब

फिल्म 83 के ट्रेलर पर धमाकेदार रिस्पांस मिलने के सवाल पर जवाब देते हुए आदिनाथ ने कहा कि, "वाकई यह खुशी की बात है जो दर्शको को फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया है। इस रिस्पॉन्स को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं"।

आगे उन्होंने फिल्म 83 की कहानी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,"इसे आप एक फिल्म की कहानी की तरह मत देखिए। यह फिल्म नहीं बल्कि पूरे देश  का एक इमोशन हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 1983 में हमारी भारतीय टीम का माहौल ऐसा था कि जैसे आज अगर अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीत जाए। इतने कठिन कंपटीशन में हमारी भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत कर लाई,इसे हर उम्र का व्यक्ति रिलेट कर सकता है और इसीलिए इस फिल्म को देखना एक खास अनुभव बन जाता हैं"।

यह खबर भी पढ़ें: OMG! भारत की इस जगह पर आज भी चल रहा हैं काले जादू का पूरा संयंत्र

रणवीर सिंह के साथ काम करने पर आदिनाथ ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि, "रणवीर एक अच्छे अभिनेता तो हैं परंतु उसके अलावा एक अच्छे और काफी मजेदार इंसान है उनके साथ काम करना वाकई एक आनंद भरा अनुभव रहा"।

गौरतलब है कि,कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 सीधे सिनेमाघरों में 24 दिसंबर 2021 के दिन रिलीज हो रही हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 की क्रिकेट विश्वकप जीत की कहानी पर आधारित हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3DJR48X
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments