Responsive Ad

करण जौहर ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 20 साल पूरे होने पर साझा की एक भावुक पोस्ट

मुंबई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक, निर्माता, और शो होस्ट करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' ने आज 20 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' आज है कि दिन 14 दिसंबर 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर करण ने एक भावुक पोस्ट साझा की हैं।

यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत

करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म की शूटिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि," विश्व के हर कोने से फिल्म कभी खुशी कभी गम के लिए जो प्यार मिला उससे में अभिभूत हो गया हूं।सभी का धन्यवाद।मेरे दिल के करीब इस फिल्म का छोटा सा हिस्सा आपके के लिए। और हमेशा से चलते आ रहा हैं…. यह सब बस अपने परिवार को प्यार करने के लिए हैं। हमारी तरफ से आप, खुशी #20 यर्स ऑफ कभी खुशी कभी गम"।

बता दें कि इस फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और फैमिली ड्रामा पर आधारित थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, करीना कपूर, काजोल, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन,अमिताभ बच्चन और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओ में थे। फैमिली ड्रामा पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थीं। यह फिल्म उस जमाने की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म थी।

यह खबर भी पढ़ें: आखिर सुहागरात के दिन फूलों से ही क्यों सजाया जाता है दूल्हा दुल्हन का बेडरूम? जानिए वजह...

इस फिल्म ने शाहरुख और काजल के करियर में एक लंबा उछाल ला दिया था,इसी के साथ करण जोहर को भी एक सफल निर्देशक एक रुप में स्थापित कर दिया था। जिसके बाद करण ने शाहरुख और काजल को लेकर कई सुपरहिट फिल्में बनाई।

वर्कफ्रंट की बात करे तो करण इस वक्त आलिया और रणवीर सिंह को लेकर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में व्यस्त हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ysmXld
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments