सलमान खान ने अपने फैंस से थियेटर में पटाखे न फोड़ने की अपील
मुंबई। सलमान ख़ान और आयुष शर्मा की 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' 26 नवंबर को रिलीज हुई है जोकि सलमान खान के फैंस को काफी पसंद आई। फिल्म के उत्साह में फैंस ने सिनेमाघर के अंदर ही पटाखे फोड़ डाले । जिसपर सलमान ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए अपने फैंस पटाखे न फोड़ने की अपील की हैं।
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा किया । इस वीडियो में फैंस सिनेमाघर के अंदर फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' के चलने के दौरान ही पटाखे फोड़ रहे हैं और अपने भाईजान सलमान खान को स्क्रीन पर देखकर कर खुशी मना रहे हैं। सलमान खान ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि, "मेरे सभी फैंस से यह अपील है कि पटाखों को ऑडिटोरियम के अंदर लेकर न जाएं क्योंकि ये इससे आग लगने का खतरा हो सकता है।
जिससे आपकी और दूसरों की जान को भी खतर हो सकता है। थिएटर मालिकों से मेरी विनती है कि पटाखों को सिनेमाघर के अंदर न ले जाने दें और सुरक्षाकर्मी एंट्री प्वॉइंट पर चेकिंग करें। मेरी फैंस से यह विनती है कि हर तरह से फिल्म का आनंद ले लेकिन कृपया ऐसा करने से बचें। धन्यवाद।"
यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग
महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' से आयुष दोबारा रिलॉन्च किए जा रहे हैं। ये फिल्म हिट मराठी फिल्म मुल्सी पैटर्न की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' को 4.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थीं। जिसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हल्का सा उछाल लिया है, उम्मीद है कि फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर सकती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' के अलावा फिल्म 'टाइगर 3' में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। वहीं, सलमान खान फिल्म 'पठान' और फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में कैमियो रोल भी कर रहे हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3I1AmVI
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments