Responsive Ad

'पापा ने आयुष का लव मेकिंग सीन हटाने की दी थीं सलाह' : सलमान खान

मुंबई। हाल ही में फिल्म अंतिम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। आयुष और सलमान खान का यहां नया अवतार दर्शको को काफी पसंद आ रहा हैं। सलमान ने फिल्म अंतिम की सफलता पर न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए।

दर्शको को फिल्म पसंद आने पर सलमान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "मुझे खुशी है कि दर्शको को यह फिल्म पसंद आ रही हैं। मैं चाहता हूं कि दर्शक इस फिल्म को और प्यार दें।"

यह खबर भी पढ़ें: चींटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं, जानिए इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी और रोचक बातें

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते गली गलौज और न्यूडिटी पर जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि, "देखिए मुझे तो इस प्रकार की चीज़े बिलकुल पसंद नहीं है। गाली गलौज, न्यूडिटी और अश्लीलता को फिल्मों में डालना बिलकुल व्यर्थ है और मैं इस तरह के सिनेमा में विश्वास भी नहीं रखता हूं और ना ही अपनी फिल्मों में इस प्रकार के कृत्य करना चाहूंगा।"

आगे इसी पर सवाल पर अपने विचार रखते हुए सलमान ने कहा कि, "हमारी फिल्म अंतिम में आयुष का महिमा के साथ एक लव सीन था जिसे पापा ने देखा था और यह सीन पापा को आपत्तिजनक लगा तो उन्होंने फिल्म से इस सीन को हटाने की सलाह दी। जिसके बाद हमने सीन को थोड़ा छोटा कर दिया था।"

यह खबर भी पढ़ें: एक ऐसा रेस्‍टोरेंट, जहां बिना कोई जानवर काटे सर्व किया जाता है चिकन मीट

अंत में सलमान ने दर्शकों से फिल्म अंतिम को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की और अपने फैंस को धन्यवाद दिया।

बता दें कि आयुष शर्मा और सलमान स्टारर फिल्म अंतिम दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं, लोगों का सलमान का सरदार और आयुष का गैंगस्टर वाला किरदार काफी पसंद आ रहा हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3d4for8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments