Responsive Ad

सारा अली खान ने बाजार इंडिया मैग्जीन के कवर पेज पर लगाए चार चांद

मुंबई। सारा अली खान आजकल काफी जगह यात्राएं कर रहीं हैं। हाल ही में वे अपनी मित्र जान्हवी कपूर के साथ केदारनाथ में भी यात्रा करने गई थी। यात्राओं के अलावा वे ढेर सारे ब्रांड्स की विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं। हाल ही में वे प्रतिष्ठित मैग्जीन बाजार इंडिया की कवरगर्ल बनी है।

यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग

इस मैग्जीन कवर के लिए पोज करके उन्होंने चार चांद लगा दिए हैं। सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल बाजार इंडिया मैग्जीन के लिए कवरगर्ल बनने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कवर पेज की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, "राइज एंड शाइन"।

साझा की गई तस्वीर में सारा काले रंग की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। हल्के मैकअप के साथ आंखो में चमक दिखाते हुए अभिनेत्री पोज करते काफी भोली, सुंदर और किसी परी की तरह लग रही हैं। इस तस्वीर को देखकर कोई भी उनकी तरफ आकर्षित हो जाएगा। फैंस ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए सारा की तारीफ की है।

यह खबर भी पढ़ें: 8 दशक से शोरूम में कैद है ये खूबसूरत दुल्हन, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन, देखें तस्वीरें

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सारा फैशन क्वीन है, जब भी वो किसी मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाती हैं तो उनकी खूबसूरती अलग से ही निखर कर आती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करे तो सारा आखिरी बार फिल्म कूली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं, यह फिल्म दर्शकों को खासा पसंद नहीं आई थी। सारा आनंद एल रॉय की 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/31rhXkx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments