अर्जुन रामपाल ने अपनी आगामी वेब सीरीज 'द रिटर्न' की शूटिंग 60 दिनों में की पूरी
मुंबई। बॉलीवुड डैशिंग एवं प्रतिभाशाली अभिनेता अर्जुन रामपाल जोकि साल में एक या दो फिल्में करते हैं, उन्होने अपनी आगामी वेब सीरीज 'द रिटर्न' की शूटिंग खत्म कर ली हैं। अभिनेता ने इस सीरीज की शूटिंग 60 दिनों में पूरी की हैं।
अर्जुन ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, "और अब शूटिंग खत्म हुई। द रिटर्न क्या अनुभव रहा। लगातार 60 दिन तक इस वेब सीरीज की शूटिंग चली है। मैं धन्य हूं कि मुझे एक बढ़िया टीम मिली। सभी का धन्यवाद।"
यह खबर भी पढ़ें: किसी हॉरर डायन से कम नहीं है जैजमिन बीन, तस्वीरें देख निकल जाएगी आपकी चीख
इस सीरीज की शूटिंग ज्यादातर लंदन में हुई है। इस सीरीज में अर्जुन रामपाल के साथ जानें माने अभिनेता पूरव कोहली भी नजर आएंगे।
अर्जुन रामपाल ने हाल ही मे कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'धाकड़' की भी शूटिंग पूरी कर ली हैं। इस फिल्म में वे रुद्रवीर नामक व्यक्ति का निगेटिव किरदार निभा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: क्या सच में मोर के आंसू पीकर गर्भवती हो जाती है मोरनी, जानिए सच्चाई
आखिरी बार अर्जुन 'द फाइनल ट्रूथ' वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे। 'द रिटर्न' और 'धाकड़' के अलावा वे 'बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव', 'हरि हरा वीरा मल्लू', 'द रेपिस्ट' और 'नास्तिक' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3q2TQCM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments