बहुत पैसा कमा लिया, अब कुछ अच्छे रोल्स करना है- मल्लिका शेरावत
मुंबई। मल्लिका शेरावत जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाली है, उन्होंने हाल ही में अपनी एक्शन हॉरर थ्रिलर फिल्म "नागमती" की शूटिंग शुरू कर दी है। बीते सोमवार को कर्जत स्टूडियो में मुहूर्त पूजन के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई।
मुहूर्त पूजन के बाद न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए मल्लिका ने पर्दे पर कम दिखने की वजह बताते हुए कहा कि अब वे कुछ सेलेक्टिव और अच्छे रोल्स ही करना चाहती है, क्योंकि एक ही किरदार को वे अब बार-बार दोहराना नहीं चाहती।
यह खबर भी पढ़ें: भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा
मल्लिका अब पर्दे पर कम नजर आती है, इसके पीछे की वजह शेयर करते हुए मल्लिका ने कहा, "फिल्मों को मना करने के लिए भी एक पॉवर चाहिए होती है। सेलेक्टेड रोल्स करना अच्छा होता है। बहुत पैसा कमा लिया, और अब जरुरी है कि कुछ सेलेक्टिव किरदार ही करूँ। एक एक्टर के लिए रीइनवेंशन भी होना चाहिए, आप वही किरदार बार-बार नहीं कर सकते। और हाँ आपके पास अच्छे रोल्स भी आने चाहिए।"
किसी भी स्क्रिप्ट को चुनने का फॉरमेट क्या होता है, इस बारे में बताते हुए मल्लिका ने कहा, "किरदार ऐसा होना चाहिए जो बतौर एक्टर आपको चैलेंज करें और इंस्पायर करें। मैंने बहुत से ग्लैमरस किरदार निभाएं है। ग्लैमरस के साथ ही किरदार में सब्सटेंश भी होना चाहिए।"
यह खबर भी पढ़ें: रामायण के इन अनसुने किस्सों से आप आज तक हैं अनजान, नहीं जानते तो...
फिलहाल बात करें अगर मल्लिका की फिल्म "नागमती" की तो इसका डायरेक्शन वीसी वादिवुदयान कर रहे हैं। फिल्म को तमिल और हिंदी में बनाया जा रहा है और साथ ही इसे कईं और भाषाओं में डब भी किया जाएगा। इस फिल्म में मल्लिका डबल किरदार निभाते हुए दिखाई देगी, और साथ ही उनका धमाकेदार एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/309cJZQ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments