रवीना टंडन की डेब्यू वेब सीरीज 'अरण्यक' का डरावना टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री रवीना टंडन नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज अरण्यक से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की रिलीज डेट भी तय कर दी गई है। नेटफ्लिक्स ने आज मंगलवार को अरण्यक का खतरनाक टीजर रिलीज करते हुए सीरीज की रिलीज डेट भी तय कर दी है। यह वेब सीरीज 10 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी।
इस मिस्ट्री-थ्रिलर वेब सीरीज में रवीना एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी।
यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग
रिलीज किए गए टीजर की शुरुआत पहाड़ों से होती है। जिसमे वॉइसओवर में एक बच्चा पूछता है कि दादू आज बंदूक क्यों निकाली है? दृश्य बदलता है जिसमे पुलिस की वर्दी टंगी है जिस पर कस्तूरी डोगरा नाम की प्लेट लगी हुई मिलती हैं। एक बूढ़े की आवाज आती है कि कल चंद्रग्रहण था। फिर सीन बदलता है और एक काला तेंदुआ पंजे से हमला करता है। फिर एकबार बच्चे की आवाज आती है- तो? बुड्ढा आदमी कहता है कि वो आ सकता है। बच्चा प्रश्न पूछता है- कौन? उत्तर मिलता है- चंद्रग्रहण की रात को वो निकलता है खून पीने।
फिर सीन में रवीना टंडन आती है, जो पुलिस यूनिफॉर्म पहने हुए चेहरे पर संशय के भाव और कुछ अजीब दृश्य आते हैं। वे जंगल में कुछ दूंढती हुई नजर आ रही हैं। फिर रवीना को ऊंचे पेड़ पर एक लाश टंगी मिलती है।
यह खबर भी पढ़ें: किसी हॉरर डायन से कम नहीं है जैजमिन बीन, तस्वीरें देख निकल जाएगी आपकी चीख
टीजर से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह वेब सीरीज कमजोर दिल वालो के लिए नहीं है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। इस सीरीज में रवीना टंडन के अलावा आशुतोष राणा, परमब्रत चटर्जी, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Yuectv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments