बेटे रेयान के इस काम पर प्राउड महसूस कर रहीं माधुरी दिक्षित, खुद बताई वजह
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस को अपने से जुड़ी हर अपडेट देती रहती है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ये वीडियो माधुरी के बेटे रेयान का है।
इस वीडियो में बेटे रेयान के लंबे बाल कटते दिख रहें हैं। इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने रेयान के बाल काटने की वजह बताई, जिसके बाद लोग कमेंट्स कर रेयान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में नहीं की जाती हैं रात में शादी, पैसे बचाने के लिए दिन...
इस खास वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन लिखा, "हर हीरो केप नहीं पहनता लेकिन मेरा बेटा पहनता है। नेशनल कैंसर डे के खास मौके पर मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं। रेयान जब भी किसी को कैंसर की कीमो थैरेपी के लिए जाते देखता है तो उसका दिल टूट जाता है। उन सभी चीजों के साथ जो वो झेलते हैं, वो अपने बाल भी खो देते हैं।"
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "ऐसे में मेरे बेटे ने भी कैंसर सोसायटी को अपने बाल दान करने का फैसला किया। बतौर पेरेंट्स हम अपने बेटे के इस फैसले से बहुत खुश हो गए थे। गाइडलाइन्स के मुताबिक रेयान ने दो साल तक हेयरकट नहीं लिया, ताकि वो बालों को तय लंबाई तक बढ़ा सके। आज ये उसका आखिरी कदम था। हमें उस पर गर्व है।"
यह खबर भी पढ़ें: क्या सच में मोर के आंसू पीकर गर्भवती हो जाती है मोरनी, जानिए सच्चाई
रेयान द्वारा उठाए गए इस कदम की लोग खूब तारीफ कर रहें हैं। ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स बल्कि कई बॉलीवुड सितारों ने भी कमेंट्स कर रेयान के इस कदम की तारीफ की है। शिल्पा शेट्टी, जेनेलिया डिसूजा, फराह खान, दिया मिर्जा समेत कई सितारों ने कमेंट किया है। माधुरी के इस पोस्ट पर अबतक हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ESlCWX
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments