अर्जुन कपूर ने खत्म की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग, बोले- समय खत्म होने का पता ही नही चलता
मुंबई। बॉलीवुड के डैशिंग अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी आगामी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग को खत्म कर ली हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी खुद अभिनेता ने दी। अर्जुन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी।
यह खबर भी पढ़ें: गाय सड़क के बीच में ही क्यों बैठती है? वजह जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग
अर्जुन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “नमस्कार नंवबर, समय कभी भी नही रूकता, क्या समय रूकता है? पिछली साल इसी नंवबर को भूत पुलिस की शूटिंग शुरू की थी और अब एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग खत्म। यह यात्रा काफी घुमावदार और कई प्रदेशो को तलाशने वाली थी और अभी सतत हैं।‘’
साझा की गई तस्वीर में अर्जुन एक सूनसान जगह पर पोज देते हुए नजर आ रहें है, इस तस्वीर में अभिनेता ने काले रंग की पैंट और शर्ट पहनी जिसमें वे काफी रफ एंड टफ लग रहे है।
यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग
बता दें कि यह फिल्म वर्ष 2014 में आयी हिट फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वेल है जिसमे में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इस फिल्म को मोहित सूरी ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म को भूषण कुमार और एकता कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आयी थी और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी।
फिल्म के दूसरे भाग से भी दर्शको को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि मोहित सूरी की आखिरी फिल्म 'मलंग' कुछ खासा कमाल नहीं कर पायी थी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3nFeQwA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments