Responsive Ad

करोड़ों कमाती हैं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, इस वजह से बॉलीवुड से रहीं दूर

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 15 (KBC-15) के 1 हजार एपिसोड पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Sweta Nanda)और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) शो में पहुंचे थे। शो पर तीन पीड़ी को एक साथ काफी दिलचस्प था। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के बारे में ये बात तो जब जानते हैं कि अमिताभ के परिवार में एक वो ही ऐसी हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर है। ऐसे में सवाल ये कि वो बॉलीवुड से दूर क्यों रहीं और दुसरा वो क्या करती हैं? चलिए जानते हैं इस बारे में।

फैशन लेबल MXS लॉन्च किया था

कॉलम लिखने के अलावा श्वेता विज्ञापन फिल्में भी करती हैं। वहीं, 2018 में श्वेता ने मोनिषा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल MXS लॉन्च किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना पहला उपन्यास पैराडाइज टावर्स लॉन्च किया, जिसे हार्पर्स कोलिंग द्वारा पब्लिश किया गया था। इस तरह अपने इस काम से श्वेता नंदा करोंड़ों की कमाई करती हैं।

यह भी पढ़ें: जब रोक नहीं पाए आंसू और कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे ये सुपरस्टार्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G1xC90
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments