रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस संभालते नजर आए निक जोनस, वीडियो देख फैंस हुए कायल
नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड की फेमस जोड़ी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) हाल ही में अपनी तलाक की झूठी खबरों के बीच एक अवॉर्ड फंक्शन में नजर आए। दोनों ने रेड कार्पेट पर खूब रोमांटिक पोज दिए। वहीं, इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसका वीडियो (Nick Jonas and Priyanka Chopra Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिस पर फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे है।
प्रियंका ने निक के साथ किया जोक क्रैक
बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हाल ही 'जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट' को लेकर भी चर्चा में थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए गए इस शो में प्रियंका, पति निक को रोस्ट करती दिखी थीं। शो में प्रियंका ने बच्चों को लेकर एक ऐसा जोक क्रैक किया कि निक के चेहरे का रंग ही उड़ गया।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि कहा था कि 'सिर्फ हम ही एक कपल हैं, जिसके बच्चे नहीं हैं। इसलिए मैं यह अनाउंस करने के लिए ऐक्साइटेड हूं कि मैं और निक एक्सपेक्ट कर रहे हैं....'इतना सुनते ही निक की हालत खराब हो गई और तभी प्रियंका ने आगे कहा- आज रात पीने और कल तक सोने के लिए।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से अपनी तारीफ सुनने के लिए तरसते थे राजेश खन्ना, हमेशा मिलती थी आलोचना
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d3Jafz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments