अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में एक और रिमेक सॉन्ग ‘ना जा’ कल होगा रिलीज, फैंस से फिल्म को देखने की गुजारिश
मुंबई। हाल ही में फिल्म सूर्यवंशी का सॉन्ग ‘आइला रे आइला’ रिलीज हुआ था जोकि एक रिमेक सॉन्ग था। यह सॉन्ग दर्शको को काफी पंसद आया था। परंतु फिल्म में एक और रिमेक सॉन्ग डाला गया हैं। यह सॉन्ग है ‘ना जा’ जोकि मशहूर पंजाबी गायक पव धारिया द्वारा गाया गया हैं। लेकिन अब इस सॉन्ग को रिमेक करके इसका नया वर्जन बना दिया गया हैं जोकि कल रिलीज हो रहा हैं।
इस बात की जानकारी अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा करके दी। उन्होंने सॉन्ग का टीजर साझा करते हुआ लिखा कि, ‘’ऐसी ध्वनि जिस पर आप थिरकने पर मजबूर हो जाओगे, सॉन्ग ना जा कल होगा रिलीज। 5 नवंबर को सिनेमाहॉल में ‘सूर्यवंशी’ को जरूर देखने आईएगा।‘’
यह खबर भी पढ़ें: किसी हॉरर डायन से कम नहीं है जैजमिन बीन, तस्वीरें देख निकल जाएगी आपकी चीख
वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय आखिरी बार फिल्म बेल बॉटम में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे। वे प्रोडक्शन 41, सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। उनकी यह एक्शन मूवी सूर्यवंशी लंबे इंतजार के बाद दीवाली के मौके पर 5 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3mDv8GY
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments