Responsive Ad

फराह खान को भी यूएई सरकार से प्राप्त हुआ गोल्डन वीजा

मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त और सुनील शेट्टी को यूएई सरकार द्वारा गोल्डन वीजा दिया गया था। अब यह गोल्डन वीजा बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को भी दिया गया हैं। गोल्डन वीजा मिलने पर फराह खान ने खुशी जाहिर करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की।

यह खबर भी पढ़ें: गाय सड़क के बीच में ही क्यों बैठती है? वजह जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग

फराह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से गोल्डन वीजा के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “हम इस बात को चाहे कितना भी नकारे, लेकिन जब आप को सराह जाता हैं तो आपको बहुत अच्छा महसूस होता हैं। यूएई पेविलियन में ‘एक्सपो 2020 दुबई’ पर गोल्डन वीजा मिलने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहीं हूं।  भारतीय सिनेमा में मेरा योगदान, फिल्मों मे मेरी उपलब्धिया और मेरी सबसे खास फिल्म हैप्पी न्यू ईयर जिसका दुबई से खास नाता हैं। सृजनशील लोगो का सर्मथन करने के लिए दुबई फिल्म और टीवी  कमीश्न का  धन्यवाद।‘’

बता दें कि गोल्डन वीजा यूएई सरकार का खास वीजा होता है जोकि  सिर्फ काफी खास लोगो को ही दिया जाता हैं। यह वीजा मुख्यता व्यापार कार्यों के लिए दिया जाता है।

यह खबर भी पढ़ें: 8 दशक से शोरूम में कैद है ये खूबसूरत दुल्हन, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन, देखें तस्वीरें

वर्कफ्रंट की बात करे तो फराह ने आखिरी बार फिल्म ‘मिसेज सीरीयल किलर’  प्रॉड्यूस की था, इसके अलावा उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा में कोरियोग्राफी भी की थी। वे फिलहाल बिग बॉस 15 में मेंटर के रूप में कार्यरत हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2ZJJM6y
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments