103 दिन तक चली आदिपुरुष की शूटिंग, अब जाकर हुआ रैपअप
मुंबई। ओम राउत के डायरेक्शन में बन रहीं फिल्म "आदिपुरुष" की शूटिंग आखिरकार आज पूरी हो गईं है। इस फिल्म की शूटिंग 103 दिनों में खत्म की गई। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह अहम किरदारों में है। वहीं हाल ही में खबरें आयीं थी कि एक्टर वत्सल सेठ भी इस फिल्म का हिस्सा है।
यह खबर भी पढ़ें: हथेलियों और पांव के नीचे के भाग पर बाल क्यों नही उगते
मालूम हो की बारी-बारी से फिल्म के सभी कलाकारों ने शूटिंग को खत्म किया और आज पूरी फिल्म का ही रैपअप हो गया है। "आदिपुरुष" की शूटिंग के खत्म होने की जानकारी डायरेक्टर ओम ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट के साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "इट्स अ शूट रैप फॉर आदिपुरुष। एक शानदार जर्नी खत्म होने के कगार पर आई। आप सभी के साथ इस मैजिक को शेयर करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, जिसे हम सभी ने क्रिएट किया है।"
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रभास मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभा रहें हैं, कृति जानकी के किरदार में है, सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभा रहें हैं और सनी लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे, जबकि वत्सल इंद्रजीत के किरदार में दिखाई देगें।
फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ होगी जैसे- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। फिलहाल यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को थिएटरों में रिलीज होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3oiDaoD
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments