पुलकित सम्राट ने अपनी गर्लफ्रेंड कृति को रोमेंटिक अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, कृति ने जवाब में पुलकित को बोला पगला
मुंबई। बॉलीवुड के फुकरे बॉय पुलकित सम्राट जोकि अपनी अभिनय के लिए तो जाने ही जाते हैं परंतु इसके अलावा वे अपने असल जीवन में काफी रोमेंटिक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही मे उन्होंने ने अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा को उनके जन्मदिवस के मौके पर रोमेंटिक अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं।
पुलकित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कृति के साथ अपनी रोमेंटिक तस्वीर साझा करते हुए उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। पुलकित ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्यार। मैं तुम्हारे साथ जीवन के कड़वे, मीठे और खट्टे अनुभव जोकि पूरा एक कॉकटेल बनाते हैं वो सब जीना चाहता हूं। जन्मदिन की हार्दिक बधाई हो कृति।"
यह खबर भी पढ़ें: हथेलियों और पांव के नीचे के भाग पर बाल क्यों नही उगते
कृति ने भी इस पोस्ट पर फनी कमेंट करते हुए लिखा, "पगला आई लव यू।"
साझा की गई तस्वीर में कृति और पुलकित एक ही ग्लास से ड्रिंक पीते हुए नजर आ रहे हैं, वे आपस में काफी खुश लग रहें हैं। बता दें कि पुलकित ने अपनी पत्नी श्वेता रोहिरा को तलाक देने के बाद 2019 में कृति को डेट करना शुरू कर दिया था। वे पिछले तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
वर्कफ्रंट की बात करे तो पुलकित आखिरी बार फिल्म हाथी मेरे साथी में नजर आए थे। वे फिलहाल फिल्म सुस्वागतम खुशमदीद की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर कृति आखिरी बार फिल्म 14 फेरे में नजर आई थीं। वे फिल्म वान में नजर आएंगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3vZqPsW
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments