Responsive Ad

जन्मदिन के मौके पर रकुलप्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप पर लगाई मुहर

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री रकुलप्रीत आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर रकुल प्रीत सिंह ने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है। रकुल प्रीत सिंह ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो बॉलीवुड एक्टर व फिल्ममेकर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं। रकुलप्रीत ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी के साथ घूमती नजर आ रही हैं। तस्वीर में रकुल प्रीत सिंह ने बड़े ही प्यार से जैकी भगनानी का हाथ थामा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने लिखा- 'थैंक यू माई लव...। तुम इस साल मुझे बर्थडे गिफ्ट के तौर पर मिले हो। मेरी जिंदगी में और रंग भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया...। मुझे लगातार इतना हंसाने के लिए तुम्हारा धन्यवाद...। हम दोनों मिलकर अब और भी यादें संजोने वाले हैं।'

यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक

रकुलप्रीत के इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है, क्योकि किसी को भी दोनों के रिलेशनशिप की खबर नहीं थी। सोशल मीडिया पर रकुलप्रीत और जैकी भगनानी की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। रकुलप्रीत के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत की हस्तियों ने रकुल प्रीत सिंह को जन्मदिन और रिलेशनशिप दोनों की बधाई देनी शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में रकुलप्रीत ने जैकी भगनानी की फिल्म प्रोडक्शन 41 की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में रकुलप्रीत अभिनेता अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा रकुलप्रीत की कई फ़िल्में कतार है, जिसमें अटैक, मेडे, थैंक गॉड, डॉक्टर जी, इंडियन 2 आदि शामिल हैं। वहीं जैकी भगनानी बतौर निर्माता प्रोडक्शन 41 के अलावा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत वन को प्रोड्यूस करेंगे।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3iJC8Qo
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments