Responsive Ad

अजय देवगन समेत इन सुपरस्टार्स ने खास अंदाज में दी फिल्ममेकर एसएस राजमौली को जन्मदिन की बधाई

मुंबई। 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले फिल्ममेकर एसएस राजमौली आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय सीने जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये राजमौली को जन्मदिन की बधाई दी है। इस खास मौके पर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने राजामौली को बधाई देते हुए लिखा- 'जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां राजामौली गारू। आपके साथ काम करना एक शानदार अनुभनव रहा और आपसे बहुत कुछ सीखा।'

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने राजामौली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है- 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयां राजामौली जी। आप इसी तरह भारतीय सिनेमा को प्रेरणा देते रहें।'

यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने भी ट्वीट कर राजमौली को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- 'मैंने सालों तक उनकी कार्यशैली और सादगी को देखा और मैं उनका फैन बन गया। जन्मदिन की बधाई राजामौली गारू।'

जूनियर एनटीआर ने लिखा- 'जन्मदिन की बधाई प्यारे जक्काना। लव यू।'

इन सब के अलावा साउथ के तमाम सुपरस्टार के साथ-साथ राजमौली के तमाम चाहनेवाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिये जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

एस एस राजमौली की गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में होती है। अजय देवगन, आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर एनटीआर के अभिनय से सजी यह फिल्म अगले साल 7 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3oOSuLy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments