रिलीज हुआ विद्युत जामवाल की सनक का फर्स्ट सॉन्ग "ओ यारा दिल लगाना"
मुंबई। विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म "सनक" को रिलीज होने में अब बस सिर्फ कुछ दिन बचें हुए हैं, फिल्म को लेकर दर्शकों में एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है, क्योंकि इसमें एक्शन स्टार विद्युत का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, ट्रेलर को अबतक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ट्रेलर में विद्युत का दमदार एक्शन अवतार देखने के बाद अब आपलोग उनका रोमांटिक अंदाज भी देख सकतें है, क्योंकि आज फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग "ओ यारा दिल लगाना" रिलीज हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
"ओ यारा दिल लगाना" गाने में विद्युत अपने लेडीलव रुक्मिणि मैत्रा के साथ रोमांस करते नजर आ रहें हैं। इस गाने के रिलीज होने की जानकारी अभिनेता विद्युत ने अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूरे गाने को जारी करते हुए लिखा, "हमारा पहला गाना #ओ यारा दिल लगाना आउट हो गया है।"
इस गाने को स्टेबिन बेन और दीक्षा तूर ने गाया है। लिरिक्स मनोज यादव और समीर अंजान ने लिखें हैं। बता दें कि फिल्म में विद्युत और रुक्मिणी के अलावा नेहा धूपिया भी लीड रोल में है। नेहा धूपिया फिल्म में एक ऑफिसर को किरदार निभा रहीं हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना
वहीं बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रहीं हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को विपुल शाह और जी स्टूडियो प्रोड्यूज कर रहे हैं। इसका प्रीमियर 15 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।
चेक आउट द सॉन्ग
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3BxYHij
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments