Responsive Ad

कंगना ने साधा आमिर पर निशाना, सामंथा अक्किनेनी-नागा चैतन्य के तलाक के लिए बताया जिम्मेदार

मुंबई। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिये एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्या और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर बात की और इसके लिए आमिर खान को जिम्मेदार ठहराया। दरअसल शनिवार को साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्या और सामंथा रुथ प्रभु के तालक लेने के ऑफिसियल स्टेटमेंट के बाद कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'जब भी तलाक होता है तो गलती हमेशा पुरुष की होती है, ये कहना आपको रूढ़िवादी या बहुत अधिक जजमेंटल लग सकता है, लेकिन इस तरह ही भगवान ने पुरुष और महिला को बनाया है। इस तरह की बकवास और दया करना बंद करो जो महिलाओं को कपड़े की तरह बदलते हैं और फिर उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: लोगों को प्यार करना सीखा रही इन बौने कपल की कहानी, एक कैफे से शुरू हुई लवस्टोरी

सौ में एक महिला गलत हो सकती है, पर सारी नहीं। धिक्कार है ऐसे लोगों पर जिन्हें मीडिया और उनके फैन्स की तरफ से प्रोत्साहन मिलता है। वो उनकी जय-जयकार करते हैं और महिलाओं को जज करते हैं। अजकल तलाक की संस्कृति पहले से कहीं ज्यादा बढ़ रही है।'

यह खबर भी पढ़ें: इस देश में नहीं पाए जाते सांप, रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप

इसके बाद कंगना ने चैतन्य और सामंथा के तलाक पर सवाल खड़े किए और इसके लिए आमिर खान को जिम्मेदार ठहराया। दरअसल, नागा चैतन्या ने हाल ही में आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की है। इन दौरान नागा और आमिर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। इसके बाद आमिर को हाल ही नागा चैतन्या के घर उनकी सक्सेस पार्टी में देखा गया था। कंगना ने उसका जिक्र करते हुए अपनी दूसरी स्टोरी में लिखा- 'नागा चैतन्या ने अपनी चार साल की शादी तोड़ दी क्योंकि पिछले दिनों वो एक बॉलीवुड एक्टर और तलाक एक्सपर्ट के सम्पर्क में आए हैं। इस एक्टर को तलाक देने का काफी अनुभव है।' कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2WHHV1e
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments