Responsive Ad

कल रिलीज होगा इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की 'डिब्बुक: द कर्स इज रियल' का ट्रेलर

मुंबई। इमरान हाशमी, निकिता दत्ता और मानव कौल स्टारर फिल्म 'डिब्बुक: द कर्स इज रियल' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जो सस्पेंस से भरपूर था। टीजर को देखने के बाद अब दर्शकों को फिल्म का इंतजार है, वहीं मंगलवार को ऐलान किया गया कि फिल्म का ट्रेलर बुद्धवार को रिलीज किया जाएगा। 

इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया और बताया कि डिब्बुक: द कर्स इज रियल का ट्रेलर कल आउट होगा। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से पहले महिलाएं क्यों नहीं पहनती हैं मंगलसूत्र, जानिए वजह

बता दें कि निकिता और इमरान की ये अपकमिंग फिल्म 'डिब्बुक: द कर्स इज रियल' एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म होगी जो कि 2017 में रिलीज हुई मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म एज्रा का आधिकारिक रीमेक है।

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की 10 हैरान कर देने वाली जानकारियां, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान

इस फिल्म की कहानी जय के ने लिखीं है और उन्होंने ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। हॉरर थ्रिलर फिल्म 29 अक्टूबर 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3AW0bSD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments