Responsive Ad

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख़ की सपोर्ट में आईं पूजा भट्ट और सुचित्रा कृष्णमूर्ति

मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन आरोपितों को मुंबई के मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने मादक पदार्थ मामले में एक दिन के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में भेज दिया है। शनिवार को आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान और उनके बेटे आर्यन खान समेत बॉलीवुड के कुछ सितारों को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब शाहरुख़ के इस मुश्किल वक्त में अभिनेत्री पूजा भट्ट और सुचित्रा कृष्णमूर्ति उनके सपोर्ट में खुलकर सामने आई है।

यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब : अब इंसान को खाने के साथ ही खानी होंगी अपनी प्लेट, कप और चम्मच

पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-''इस कठिन समय में मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख, हालांकि आपको इसकी जरूरत नहीं है लेकिन मुझे है। ये समय भी बीत जाएगा'।

पूजा भट्ट और शाहरुख खान ने साथ में फिल्म 'चाहते' में काम किया था। वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म कभी हां कभी ना में लीड रोल में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट कर लिखा-'पेरेंट्स के लिए यह कभी भी आसान नहीं होता है कि वे अपने बच्चों को किसी परेशानी में देखें। सभी के लिए दुआएं।' वहीं उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा- 'एनसीबी की रेड में अबतक कुछ साबित नहीं हुआ है। बॉलीवुड को एक तमाशा बना दिया गया है। ये फेमस होने की कीमत है।'

रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता सलमान खान और सुनील शेट्टी भी शाहरुख़ खान के इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया

उल्लेखनीय है,शनिवार रात को एनसीबी ने कार्डियल क्रुज शिप पर छापा मारकर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायस्वाल, विक्रांत चौकर, गोमित चोपड़ा व एक अन्य ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया। इनमें से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धमेचा को रविवार को कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें एक दिन के लिए एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया। सोमवार को फिर से वकील उनके लिए कोर्ट से बेल की मांग करेंगे। देखना होगा कि आर्यन को कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3l5stVN
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments