Responsive Ad

कृति सेनन और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म "हम दो हमारे दो" का मजेदार ट्रेलर रिलीज

मुंबई। कृति सेनन और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म "हम दो हमारे दो" का मजेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म काफी समय से अपने नए कांसेप्ट की वजह से चर्चा में बनी हुई है। और अब ट्रेलर के रूप में आज इसकी पहली झलक भी लोगों के सामने आ गईं है, जो देखने में बहुत ही दिलचस्प और मनोरंजन से भरपूर लग रहा है। 

इस फिल्म में कृति और राजकुमार राव के अलावा परेश रावल, रत्ना पाठक शाह, अपारशक्ति खुराना और प्राची शाह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अपारशक्ति  खुराना ने हम दो हमारे दो के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। 

ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हमारे ट्रेलर के साथ अब होगी ये दिवाली फैमिली वाली। हम दो हमारे दो ट्रेलर आउट हो चुका है। फिल्म का प्रीमियम 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।"

यह खबर भी पढ़ें: महिलाएं अपने पतियों को उनके नाम से क्यों नहीं पुकारती? जानिए वजह

ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अपनी लव कृति सेनन से शादी करने के लिए राजकुमार राव अपनी क्यूट सी फैमिली बनाने के लिए माता-पिता को गोद लेने के लिए मशक्कत करते नजर आ रहें हैं, क्योंकि कृति की शर्त रहती है कि वो उसी लड़के से शादी करेगी, जिसकी एक क्यूट सी फैमिली हो। 

राजकुमार के लिए माता-पिता ढूंढने में अपारशक्ति खुराना उनकी मदद करते हैं। फिर एंट्री होती है परेश रावल और रत्ना पाठक शाह की। रत्ना पाठक शाह जो कि फिल्म में दीप्ति कश्यप का किरदार निभा रहीं हैं वो परेश रावल के बचपन का प्यार रहती है। रत्ना, परेश को बिलकुल भी पसंद नहीं करती, लेकिन राजकुमार राव के लिए दोनों माता-पिता बनने को तैयार हो जातें हैं, और फिर यहां से कहानी एक नया मोड़ लेती है, जो आपको फिल्म देखकर पता चलेगा। 

यह खबर भी पढ़ें: सावन में दिख जाए नीलकंठ पक्षी तो खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत

ट्रेलर में कई मजेदार डायलॉग भी है। रत्ना पाठक शाह और परेश रावल की खट्टी-मीठी नोकझोंक यकीनन आपको खूब हसाने वाला है। बता दे कि फिल्म को अभिषेक जैन ने डायरेक्ट किया है, और मैडॉक फिल्म्स द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

चेक आउट द ट्रेलर

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3iRTURv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments