जन्मदिन पर अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर रकुल प्रीत सिंह ने अपने चाहने वालों को किया हैरान
मुंबई। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने रविवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस खास दिन पर रकुल को इंडस्ट्री और चाहने वालों से ढेर सारा प्यार और बधाइयाँ मिली। वहीं रकुल ने अपने इस खास दिन पर अपने जिंदगी से जुड़ी एक अहम चीज़ का खुलासा किया, जिसे सुनकर उनके फैंस चकित रह गए।
दरअसल एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर लोगों को अपने जिंदगी के प्यार से रूबरू करवाया। उनके जिंदगी का प्यार और कोई नहीं बल्कि फिल्ममेकर जैकी भगनानी है। हजारों करोड़ों फैंस का दिल तोड़ते हुए रकुल ने रविवार को जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप की ऑफीशियल अनाउंसमेंट कर दी।
जहां एक तरफ रकुल की इस अनाउंसमेंट से सेलिब्रिटीज और कुछ फैंस बहुत खुश है, वहीं कुछ फैंस के दिल टूट गएं है। इस गुड न्यूज़ को दुनिया के साथ शेयर करते हुए रकुल ने जैकी के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की, और एक प्यारा मैसेज भी लिखा। उस फोटो के साथ रकुल ने कैप्शन लिखा, "शुक्रिया माय लव! इस साल तुम मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट हो! मेरी जिंदगी में रंग लाने के लिए शुक्रिया, मुझे बिना रुके हंसाने के लिए शुक्रिया और तुम जो हो वो बने रहने के लिए शुक्रिया!! हम साथ में और भी यादें बनाएंगे जैकी भगनानी।"
यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना
यही नहीं जैकी ने भी उसी फोटो को शेयर करते हुए रकुल के लिए एक बेहद रोमांटिक कैप्शन लिख बर्थडे विश किया है, और साथ ही रकुल के साथ अपने रिश्ते के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने लिखा, "तुम्हारे बिना दिन, दिन की तरह नहीं लगता। तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाने में भी मजा नहीं है। मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत इंसान को बर्थडे विशेज भेज रहा हूं!!! तुम्हारा दिन तुम्हारी मुस्कान की तरह उजाले से भरा हो और तुम्हारे जितना ही खूबसूरत हो। हैप्पी बर्थडे माय लव।"
यह खबर भी पढ़ें: महिलाएं अपने पतियों को उनके नाम से क्यों नहीं पुकारती? जानिए वजह
रकुल और जैकी दोनों के पोस्ट पर सेलेब्रिटीज के साथ-साथ उनके चाहने वालों की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। सभी लोग जहां इस न्यू कपल पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं, वहीं कुछ लोग हैरान भी है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/30gLZqA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments