Responsive Ad

रिलीज हुआ हम दो हमारे दो का पूरा म्यूजिक एल्बम

मुंबई। राजकुमार राव और कृति सेनन अपनी फिल्म "हम दो हमारे दो" को लेकर काफी एक्साइटेड है। फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है, वहीं फिल्म की टीम प्रमोशन में व्यस्त चल रहीं हैं। अभी बीते दिनों ही इस फिल्म का दूसरा सॉन्ग "कमली" रिलीज किया गया था, जिसकी खूब प्रशंसा की गई। 

मेकर्स ने अबतक फिल्म के दो गाने रिलीज किए हैं और इन दोनों ही गानों ने ऑडियंस के बीच तहलका मचाया हुआ है।"बांसुरी" और "कमली" की शानदार सफलता के बाद गुरुवार को फिल्म का पूरा एल्बम ही रिलीज कर दिया गया, जिसकी जानकारी जी म्यूजिक कंपनी के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई। 

जी म्यूजिक कंपनी के ऑफीशियल पेज पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, "आपकी दिवाली प्लेलिस्ट यहाँ है। इस फेस्टिव सीजन हम दो हमारे दो का म्यूजिक एल्बम इंज्वाय करिये। आउट नाउ।"

यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया

फिल्म की बात करें तो एक नए कांसेप्ट पर आधारित होने की वजह से काफी चर्चा में बनी हुई है। आजतक आप लोगों ने फिल्मों में बच्चों को गोद लेते हुए देखा होगा, लेकिन इस फिल्म में माता-पिता को गोद लेते दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया जाएगा की राजकुमार अपने प्यार कृति से शादी करने के लिए माता-पिता को गोद लेते हैं। इसके बाद उन्हें किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कहानी इसी के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी। 

फिल्म में रत्ना पाठक शाह, परेश रावल और अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदारों में है। परेश रावल और रत्ना पाठक के बीच दर्शकों को खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलने वाली है। वहीं कृति और राजकुमार एकबार फिर एकसाथ पर्दे पर आग लगाने के लिए आ रहें हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?

अभिषेक जैन द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
चेक आउट द म्यूजिक एल्बम

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2ZiK5FM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments