Responsive Ad

"डिब्बुक: द कर्स इज रियल" फिल्म ने मुझे पहले से थोड़ा बहादुर बनाया है: निकिता दत्ता

मुंबई। इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की हॉरर फिल्म डिब्बुक: द कर्स इज रियल 29 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया जो देखने में काफी डरावना और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निकिता ने खुलासा किया कि उन्हें हॉरर फिल्मों से बहुत डर लगता है। और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म ने उन्हें पहले से थोड़ा बहादुर बनाया है। 

निकिता ने कहा, "मुझे हॉरर फिल्में देखने में बहुत डर लगता है। लेकिन एक बात आपको बता दूँ कि हॉरर फिल्में करने में उतना डर नहीं लगता। जब मैं इसके लिए शूट कर रहीं थी तब मुझे सेट पर बिलकुल भी डर नहीं लगता था। लेकिन शूटिंग के बाद थोड़ी बहुत चीजें माइंड में आ जाती थी। पर हां! शूटिंग के वक्त बिलकुल भी स्ट्रेस नहीं रहता था। मुझे लगता है कि इस फिल्म ने मुझे पहले की अपेक्षा थोड़ा बहादुर बनाया है।"

यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत

फिल्म की शूटिंग करने को एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए निकिता ने कहा, "शूटिंग के दौरान इतना डर नहीं लगता, लेकिन इमरान और जय सर मुझे कहानियाँ सुनाकर इतना डरा देते थे कि शूटिंग के बाद थोड़ा डर लगता था। हम मॉरीशस में शूट कर रहें थे। शूट लोकेशन से मेरा रूम करीब दस मिनट के वॉक पर था। रात को 2-3 बजे शूट करने के बाद जब मैं रूम में जाती थी तो हेडफोन लगाकर हनुमान चालीसा सुनते हुए जाती थी, ताकि कहीं से कुछ आ ना जाए।"

यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया

यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जो कि 2017 में रिलीज हुई मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म एज्रा का हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन जय के ने किया है। फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। हॉरर थ्रिलर फिल्म 29 अक्टूबर 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3jpT7rn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments