Responsive Ad

अक्षय ने की अपनी एक और नई फिल्म 'गोरखा' की घोषणा, निभाएंगे एक गोरखा फौजी का किरदार

मुंबई। बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जोकि धड़ल्ले से अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करते जा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी एक और नई फिल्म की घोषणा कर दी है। इस नई फिल्म का नाम है गोरखा।

अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के दो पोस्टर साझा करते हुए एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि, "कभी-कभी आपको इस प्रकार की कहानियां मिलती हैं जिसे आप बनाना चाहते हो। और 'गोरखा' एक ऐसी फिल्म है जोकि एक महान योद्धा मेजर जनरल लेन कारडोजो के जीवन पर आधारित है। मैं ऐसे एक महान व्यक्तित्व का किरदार निभाते हुए और इस फिल्म को दर्शकों के बीच लाने में काफी सत्कृत महसूस कर रहा हूं।"

साझा किए गए दो पोस्टरों में अक्षय काफी खतरनाक और जवाज़ नजर आ रहे हैं। उन पर यह गोरखा लुक काफ़ी जांच रहा हैं। पोस्टर देखकर लग रहा हैं कि फिल्म एक्शन और देशभक्ति से भरी हुई है।

यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों मधुमक्खी से डरते हैं हाथी, जानिए हैरान कर देने वाली वजह

बता दें कि, यह फिल्म संजय पुरन  सिंह चौहान द्वारा निर्देशित की जायेगी। इस फिल्म की पटकथा को संजय और नीरज यादव ने मिलकर लिखीं है। फिल्म को प्रोड्यूस आनंद ऍल रॉय और हिमांशु शर्मा मिलकर कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट और शूटिंग के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया हैं।

यह खबर भी पढ़ें: इस गांव के लोगों और पशु- पक्षियों की आंखें तो हैं लेकिन कुछ देख नहीं पाते, जानिए क्यों ?

वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय आखिरी बार फिल्म बेल बॉटम में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे। वे प्रोडक्शन 41, सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।उनकी फिल्म सूर्यवंशी अगले महीने 5 नवंबर 2021 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/30lzqdu
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments