रिलीज हुआ मीनाक्षी सुन्दरेश्वर का 'तितर बितर' सॉन्ग, यहां देखे वीडियो
मुंबई। अभिमन्यु दसानी और सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म "मीनाक्षी सुन्दरेश्वर" का फर्स्ट सॉन्ग "तितर बितर" आज रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
जहां इन नए कांसेप्ट की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं, वहीं आज मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग 'तितर बितर' जारी कर दिया है जो एक एनिमेटेड सॉन्ग है। एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
गाना शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "जब भी तितर बितर सॉन्ग बजता है तो यह मुझे डांस करने पर मजबूर कर देता है। हम सबके एकसाथ डांस करने का समय है।" इस गाने को रोमी, गोल्डी सोहेल, प्रिंस और मोहाना ने गाया है।
फिल्म में लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज लाइफ की कहानी दिखाई गईं है। एक्ट्रेस सान्या, मीनाक्षी का किरदार निभा रहीं हैं और अभिमन्यु, इंजीनियर सुन्दरेश्वर का रोल निभा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया
बता दें कि अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है। करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म का प्रीमियर 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
चेक आउट द सॉन्ग
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3E95joi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments