अक्षय ने अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ओएमजी 2 का पोस्टर किया जारी , इस बार निभाएंगे भगवान शिव का किरदार
मुंबई। बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जोकि धड़ल्ले से अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करते जा रहे हैं, और साथ ही साथ अपनी आगामी फिल्मों की घोषणा करते जा रहे हैं। इसी बीच फिर उन्होंने अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ओएमजी 2 (ओह माई गॉड 2) का पोस्टर भी जारी कर दिया है।
अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म के दो पोस्टर साझा करते हुए एक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि, "कर्ता करे न कर सकें शिव करे सो होय। ओएमजी 2 के लिए आप सभी का आशीर्वाद और प्रेम चाहिए। इस फिल्म के द्वारा हमने सामाज में व्याप्त बुराई को ईमानदारी से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। भगवान आदियोगी की आंतरिक शक्ति हम सभी को इस फिल्म को सफल बनाने में अपना आशीर्वाद दे। हर हर महादेव।"
साझा किए गए पोस्टरों में से पहले पोस्टर में अक्षय भगवान शिव के रुप में नजर आ रहे हैं जिसमे एक बैग टांगा बच्चा उनके नीचे बैठे हुए दिखाई दे रहा हैं। दूसरे पोस्टर में अक्षय का और बच्चे का हाथ दिखाया गया जिसे अक्षय भगवान शिव के रुप में पकड़े हुए है। पोस्टर पर लिखा है 'रख विश्वास, तू है शिव का दास'।
यह खबर भी पढ़ें: हथेलियों और पांव के नीचे के भाग पर बाल क्यों नही उगते
बता दें कि, यह फिल्म अमित रॉय द्वारा निर्देशित की जायेगी। इस फिल्म की पटकथा को अमित ने स्वयं लिखा है। फिल्म को प्रोड्यूस विपुल डी शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे मिलकर कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट और शूटिंग के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय आखिरी बार फिल्म बेल बॉटम में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे। वे प्रोडक्शन 41, सूर्यवंशी, अतरंगी रे, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।उनकी फिल्म सूर्यवंशी अगले महीने 5 नवंबर 2021 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2ZjDmet
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments