Responsive Ad

सलमान भाई को पंच मारने पर मुझे काफी डर लग रहा था:आयुष शर्मा

मुंबई। अभी हाल ही में फिल्म अंतिम का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर काफी अच्छा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा हैं। इस फिल्म में सलमान ख़ान और उनके बहनोई आयुष शर्मा मुख्य किरदार में हैं।

आयुष इस फिल्म में गैंगस्टर रोहिला का किरदार निभा रहे हैं। आयुष ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बातचीत करते हुए अपने विचार रखे।

सलमान से स्क्रीन पर टकराने के सवाल पर आयुष ने जवाब देते हुए कहा कि, "मै सच में बहुत डरा हुआ था। जब मुझे कहा गया कि सलमान भाई को मुंह पर पंच मारना है तो मैं काफी घबरा गया था। मैने ने तो अपनी कार का गेट खुला रखा था ताकि अगर कोई गलती होगी तो मैं भाग लूंगा।"

यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह

सलमान के साथ स्क्रीन साझा करने के सवाल पर आयुष ने कहा कि, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैं सलमान भाई के साथ स्क्रीन साझा कर रहा हूं। हर कोई ऐक्टर सोचता है कि सलमान भाई के साथ स्क्रीन शेयर करना का मौका मिला। और मैं सच में बहुत सौभाग्यशाली हूं कि यह मेरी दूसरी फिल्म है वो भी सलमान भाई के साथ।"

सलमान से आयुष की तुलना करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, "देखिए मैं अभिनेता के तौर पर तुलना करना बिलकुल पसंद नहीं करता। सलमान के साथ अगर मेरी तुलना की भी जाए तो यह बिलकुल व्यर्थ बात होगी। मेरा तो यह मानना है कि बस आप एक अभिनेता के तौर पर अपना पूरा काम ईमानदारी से करें।"

यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट

बता दें कि आयुष ने फिल्म लवयात्री से 2018 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था पंरतु यह फिल्म दर्शको को पसंद नहीं आई थी। फिल्म 'अंतिम' से आयुष दोबारा रिलॉन्च किए जा रहे हैं।यह फिल्म अगले महीने 26 नंवबर 2021 को रिलीज हो रही हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3vKM3dK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments