कैंसर होने के बावजूद भी महेश मांजरेकर ने फिल्म 'अंतिम' को किया पूरा डायरेक्ट
मुंबई। बॉलीवुड एवं मराठी फिल्मों के कुशल अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर ने सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' को कैंसर होने के बावजूद भी पूरी तरह डायरेक्ट किया हैं। हाल ही फिल्म अंतिम के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान महेश मांजरेकर ने इस बात का खुलासा किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए महेश ने कहा कि, "मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मैंने इस फिल्म को डायरेक्ट किया। सलमान और मैं बहुत पुराने दोस्त हैं। और मुझे सलमान के साथ काम करने में काफी मजा आता है।"
आगे बातचीत करते हुए उन्होंने अपने कैंसर की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा कि, "मुझे फिल्म अंतिम की शूटिंग की दौरान ही कैंसर था और उस वक्त मैंने अपना कीमो भी कराया हुआ था। परंतु मुझे फिल्ममेकिंग से इतना प्यार है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं अपनी कैंसर की बीमारी भूल गया और फिल्म 'अंतिम' को पूरा डायरेक्ट किया।"
यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट
आयुष और सलमान की तारीफ करते हुए महेश ने कहा कि, "आयुष ने बहुत अच्छा अभिनय किया है। आयुष बिलकुल डायरेक्टर्स एक्टर है उसे जो निर्देश मिलते वो बिलकुल उसी के हिसाब से अभिनय करता है। सलमान ने भी इस फिल्म में एक सरदार कॉप का किरदार बिलकुल सहज रूप से निभाया है जोकि दर्शकों को काफी पसंद आयेगा।"
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
बता दें कि इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है और एक छोटा सा कैमियो भी किया है। कैंसर के इलाज के दौरान ही उन्होंने ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म अंतिम 26 नवंबर 2021 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2ZobJkT
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments