Responsive Ad

आयुष्मान खुराना ने की अपनी पहली एक्शन फिल्म की अनाउंसमेंट, आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ फिर मिलाया हाथ

मुंबई। आयुष्मान खुराना को आजतक पर्दे पर आपने कॉमेडी और रोमांस करते होगा, लेकिन अब पहली बार वो पर्दे पर एक्शन करते हुए नजर आने वाले है, एक्शन अवतार में उन्हें देखना उनके फैंस के लिए काफी नया और दिलचस्प होने वाला है। उन्होंने आज ही अपनी पहली एक्शन फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। 

फिल्म का नाम "एक्शन हीरो" है। इस फिल्म के हीरो का नाम तो सामने आ गया है, लेकिन हीरोइन कौन होगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। अपनी पहली एक्शन फिल्म "एक्शन हीरो" का ऐलान करते हुए अभिनेता ने फिल्म का एक एनिमेटेड टीज़र भी जारी किया है। 

टीज़र शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, "दिक्कत बस एक ही है। मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं। आनंद एल राय और भूषण के साथ इस जॉनरा ब्रेकिंग कोलाबोरेशन के लिए काफी एक्साइटेड हूं। यह बहुत ही खास होने वाली है। #एक्शन हीरो।"

यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह

टीज़र के बैकग्राउंड में आयुष्मान यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, "हीरो था इसलिए दो लाइफ जी रहा था, एक पर्दे पर एक असल जिंदगी में। उसने आ के दोनों के बीच का धागा खींच दिया। रोमांटिक हीरो होता तो नाच गा कर बात निपटा देता लेकिन लड़ना पड़ेगा दोस्त। दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है लड़ना नहीं।"

यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट

आयुष्मान की इस एक्शन से भरपूर फिल्म को अनिरुद्ध अय्यर डायरेक्ट करेगें, जिसकी शूटिंग भारत के अलावा इंग्लैंड में भी की जाएगी। फिल्म की कहानी अनिरुद्ध ने नीरज यादव के साथ मिलकर लिखी है। वहीं इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अगले साल ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3FsX481
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments