Responsive Ad

कंगना रनौत ने दी महानवमी की बधाई

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और किसी भी त्यौहार पर अपने फैंस को शुभकामनाएं देना नहीं भूलती। आज पूरे देश में महानवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रहीं हैं और इस मौके पर एक्ट्रेस ने भी महानवमी पर पूजा करते हुए अपने फैंस को शुभकामनाएं दी। 

कंगना ने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें से पहली फोटो में वे मंदिर के सामने खड़े होकर हाथ में अगरबत्ती लिए पूजा करती नजर आ रहीं हैं, जबकि दूसरी फोटो में वे चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट लिए खड़ी दिखाई दे रहीं हैं। 

यह खबर भी पढ़ें:दो सेक्‍स डॉल से शादी करने वाले इस बॉडी बिल्‍डर को अब चाहिए मेल डॉल, जानिए आखिर क्या है उसका प्‍लान

इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "महा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।" क्रीम गोल्डन कलर की साड़ी पहने कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं। बता दें कि कंगना अधिकतर ही ट्रेडिशनल लुक कैरी करतीं हैं, और उनकी यहीं बात उनके फैंस को खूब भाती है। 

हाल ही में कंगना अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक फोटो शेयर कर चर्चें में आयीं थी, दरअसल नवाज़ और कंगना की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी और लोगों द्वारा बेहद पसंद की गई थी। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने नवाज को अपना फेवरेट स्टार भी बताया था। 

यह खबर भी पढ़ें: खबर है चौंकाने वाली..ममता बनर्जी ने सोशलिज्म से रचाई शादी, कम्युनिज्म, लेनिनिज्म और मार्क्सिज्म बने बाराती

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हाल ही फिल्म "थलाइवी" रिलीज हुई थी, जिसे अबतक बेहद ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रहीं हैं। फिलहाल कंगना जल्द ही, "सीता", "धाकड़" और "तेजस" जैसी फिल्मों में नजर आएगी। 

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3mYp5vD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments