बिगबॉस 15 के लिए शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी को दी शुभकामनाएं
मुंबई। बिगबॉस 15 का ग्रैंड प्रीमियर शनिवार और रविवार को किया गया, और इसमें भाग लेने वाले सभी कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। जैसा कि सबसे चर्चित रियालिटी शो का सफर शुरू हो चुका है और इसी के साथ दर्शकों की उत्सुकता भी काफी बढ़ गई है, क्योंकि इस बार बिगबॉस हाउस में कई जाने माने सितारें भी दिखाई दे रहें हैं।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी बिगबॉस के 15वें सीजन का हिस्सा बनी हुई है, जिसके लिए अब बहन शिल्पा ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर शुभकामनाएं भी दी है। मालूम हो कि इससे पहले शमिता बिगबॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकीं है और वहां पर उन्होंने पहले ही दिन से खूब सुर्खियां बटोरी थी।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
बिग बॉस ओटीटी की फाइनलिस्ट रह चुकीं शमिता अब बिग बॉस 15 में अपना जलवा दिखाने वाली है। बिगबॉस ओटीटी के हाउस में शमिता की परफॉरमेंस को लोगों के खूब पसंद किया था और इस शो की वजह से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली। दर्शकों और फैंस से शमिता को इतना सपोर्ट और प्यार मिला की वो बिगबॉस ओटीटी की फाइनलिस्ट बन गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिगबॉस 15 में शमिता क्या धमाल मचाती है।
बिगबॉस ओटीटी की पूरी जर्नी के दौरान शमिता को उनकी बहन शिल्पा शेट्टी का भरपूर साथ मिला था, शिल्पा ने शमिता के लिए अपने फैंस से वोट भी मांगे थे और साथ ही यह भी कहा था कि वो अपनी बहन शमिता के ऊपर गर्व महसूस करती है।
यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया
अब बिगबॉस 15 के लिए बहन शमिता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बूमरैंग शेयर किया है और लिखा, "ऑल द बेस्ट टुंकी। मेरी छोटी बॉस लेडी।। मुझे सिर्फ खुशी इस बात की है कि अब मैं तुम्हें टीवी पर और ज्यादा देख पाऊंगी। तुम्हें बहुत मिस करूंगी।"
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3A6jkAQ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments