राजश्री फिल्म्स ने ताराचंद बड़जात्या की पुण्यतिथि पर उन्हें किया याद
मुंबई। बॉलीवुड में साफ सुथरी, पारिवारिक और भारतीय परंपरा पर फिल्में बनाने का प्रचलन लाने वाले राजश्री फिल्म्स के संस्थापक स्व. ताराचंद बड़जात्या(सेठजी) की आज पुण्यतिथि है।
उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आज उन्हे याद किया गया है। राजश्री फिल्म्स ने स्व. ताराचंद बड़जात्या(सेठजी) को याद करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, "हमारे राजश्री फिल्म्स के संस्थापक स्व. ताराचंद बड़जात्या(सेठजी) को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।"
ताराचंद बड़जात्या (सेठजी) का जन्म राजस्थान के कुचामन नगर में एक मारवाड़ी जैन परिवार में सन 1914 में हुआ था। 19 वर्ष की आयु में वे मोतीमहल थिएटर प्रालि से जुड़ गए जिसके बाद उन्होंने राजश्री पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस की स्थापना सन 1947 में की।
यह खबर भी पढ़ें:मंदिर से जूते चप्पल का चोरी होना है शुभ संकेत, जानिए क्यों
उन्होंने दोस्ती, जीवन मृत्यू, उपहार और सारांश जैसी ढेर सारी सफल फिल्में प्रोड्यूस की। फिल्म दोस्ती और मैने प्यार किया के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मूवी अवॉर्ड भी मिला था। उनके तले निर्माण हुई फिल्में लगभग सफल रहीं।
यह खबर भी पढ़ें: डीफ विलेज के नाम से मशहूर हैं ये गांव, सिर्फ इशारों में होती है बातचीत
राजश्री पिक्चर्स को लगभग 60 वर्ष हो गए हैं और इतने सालो में भी इस बैनर ने पारिवारिक फिल्मों को जिंदा रखा हैं। ताराचंद बड़जात्या के पोते सूरज बड़जात्या ने आखिरी बार फिल्म प्रेम रतन धन पायो को निर्देशित किया था।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3lNjMP6
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments